https://www.meregeet.in poem, ghazal.article.story.song.ets. जिंदगी में जब भी हम अकेले होते है, और हमारा गम कोई बांटने वाला नहीं होता तो अनायास ही मन लिखने की कोशिश करने लगते हैं । मन खुद से कई बातें करने लगते हैं । बेशक दुनिया छूटते चलें जाते हैं लेकिन उसकी प्रवृत्ति और समझ, खुद को परखने का अवसर भी देता है । बस इसी अहसास को कुछ लफ्जों में समेटने की कोशिश की है । गीत,गजल, कविता,लेख और कहानियां लिखने का बस प्रयास है । जीवन के विभिन्न रंगों को मन के भावों में बस उकेरने का एक प्रयास है ।