बोर होना बुरी बात नहीं shayari on boredom In Hindi

बोरियत होना बुरी बात नहीं है ।shayari on boredom In Hindi जब बोर लगे कोई तो समझ जाना दिल नहीं लग रहा है । मन नहीं बहल रहा है । ऐसे में सामने वाले को बता देना चाहिए कि उससे मिलना जुलना नहीं चाहता है ! धोखे में रखने से अच्छा है । जहां चाहत होती है । वहीं चले जाना चाहिए ।  किसी से मिलना जुलना धोखा देना है खुद से और गैरों से भी । पढ़िए इस पर कविता 👇👇

shayari on boredom In Hindi 

 चलो अच्छा हुआ मेरा हॉं-हूॅं समझ गए

अब बोर नहीं हूॅं वो मेरे जीवन से निकल गए !!


बोरियत होना बुरी बात नहीं है

बस ठहरता नहीं दिल जहां चाहत नहीं है !!!


वो बातें करते थे मुझसे ढेरों

बाद में पता चला समय बिता रहे थे !!


वो मेरी बोरियत की बातें समझ गए

मैंने ध्यान नहीं दिया उसकी बातों पे !!


बोर होने का मतलब है

किसी की बातों से मन भर गया है ।!! 


उसकी मीठी बातों से मन नहीं लगता है

उसके दिल की बात समझता हूं शायद !! 


 वो आ कर भी चले गए

कुछ नया नहीं था जमाने से !!


कितनी भी अच्छी हो मोहब्बत की बातें

हमें कुछ कमी लगती है दिल में 


उस दिन जाना जब गैरों से मिले थे तुम

हमसे ज्यादा खुश थे सम्मान दिल में 


तुम जिसे बहाने से टाल रहे थे

मगर कुछ कमी महसूस कर रहे थे दिल में !!


इतना चाहा मगर तेरे दिल क्यों नहीं माना

चलो वक्त तो गुजारे टाइम पास के लायक माना !!


तुम्हें अच्छा नहीं लगता था मैं तो साथ क्यों आए 

फिर ये शिकायत का दौर क्यों आए

जिनसे मोहब्बत नहीं उससे उम्मीद नहीं

प्यार नहीं तो ये नफ़रत क्यों आए !!


जब - जब मैं बोर हुआ 

तू मुझे कुछ और लगा

मुझे महसूस हुआ

मुझसे अलग राहें हैं तेरी

उस वक्त मुझे अहसास हुआ

बेवजह बैठा हूं तेरे पास में !!!


बोर होकर जाना

क्या पाना क्या खोना

फिर नई तलाश शुरू हुई

फिर मन का लग जाना !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 मन की शांति 

shayari on boredom In Hindi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ