navvarsh-ki-shubhkamna-sandesh-दिन बदलते हैं, धीरे धीरे साल बदलते हैं । जैसे पेड़ों से पत्ते बदलते हैं । वैसे ही लोग कलेंडर बदलते हैं । नहीं बदलते हैं तो अपने इरादे । अपना संकल्प । लोग तारीख जानते हैं । तारीख के बदलते ही खुशी जाहिर करते हैं । जबकि एक साल बदलना मतलब अपनी स्थिति/परिस्थितियों को बदलना है । कुछ क्षण नववर्ष की खुशी में याद रखते हैं । बाद में पिछले साल की भांति शामिल हो जाते हैं । अपना संकल्प भुल जाते हैं । इस पर एक गीत 👇👇
navvarsh-ki-shubhkamna-sandesh
लो नया साल आ गया
नव संकल्प लेकर आ गया
कुछ भूल चुके थे कुछ छोड़ चुके थे
कुछ तुम्हें ध्यान आ गया
लो नया साल आ गया
तुम्हें याद रखना है
दिन वही होगा
रात वहीं होगी
लोग वही होंगे
मुलाकात वहीं होगी
बस नए विकल्प लेकर आ गया
लो नया साल आ गया
तुम सोचो न कैसे सफ़र होगा
कदम खुद-ब-खुद उठेंगे जब प्यार होगा
एक लक्ष्य एक निशान
जिसको रहे सदा ज्ञान
आंधियों से लड़ता वो आ गया
लो नया साल आ गया
नववर्ष की शुभकामनाएं
तुम उत्सव मना रहे हो
खुशी के गीत गा रहे हो
मगर तुम्हें भुलना न होगा
कैसे सफ़र सफल हो
जीवन कठिन नहीं सरल हो
देखो ! कुछ युक्ति, कुछ इरादे लेकर आ गया
लो नया साल आ गया
इन्हें भी पढ़ें 👉 👉 स्वागत है दो हजार बाइस
समय साथ हमारे सदा है
चलने, जानने की तुम्हारी अदा है
समझ गए, पहचान गए तो
उसे मंजिल मिलेगी ये समय का वादा है
नए दिन का उगता सूरज आ गया
लो नया साल आ गया !!!!
नया साल
दिसंबर के जाने के बाद नहीं आता है
दिसंबर खुद सरक जाता है
तुम प्रतिक्षा करते हो
जनवरी का
रात के बारह बजे का
तुम्हारे हिसाब से
सेकेंड के बदलाव से
बदल जाता है
नया साल में
तुम्हारा जश्न बताता है
दिसंबर चुपचाप निकल गया है
बिना बताएं
तुम जनवरी पे हो
इसलिए नया साल मुबारक हो
चुपके-चुपके से
बदलाव कुछ नहीं हुआ
सिवाय मस्ती के भाव की !!!!!
नववर्ष की प्रतीक्षा
लोग ऐसे नहीं करते हैं कि
जिंदगी संवारेंगे
लेकिन ऐसे ज़रूर करते हैं कि
एक दिन खाएंगे और पीएंगे
बाकी पिछले साल की तरह
जीएंगे !!!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 आजकल की अच्छी बातें
![]() |
नववर्ष की शुभकामनाएं |
आप सभी सुधी पाठकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
इन्हें भी पढ़ें - नया साल और आप
0 टिप्पणियाँ