शिक्षित होने का मतलब है कि सामाजिक व्यवस्था, कार्यप्रणाली, और अपनी भागीदारी को सुनिश्चित ढंग से संपादित करना ।Being-educated-means-articles-on-Hindi-social-system. शिक्षित व्यक्ति सामाजिक व्यवस्था के गतिरोध को नियंत्रित करके नई दिशा प्रदान करता है ।
शिक्षित व्यक्ति सामाजिक जटिलताओं और चुनौतियों को पहचान कर व्यवस्थित करता है । न की सामाजिक व्यवस्था की कमजोरियों से व्यक्तिगत लाभ लेता है । जो आजकल के शिक्षित लोगों में ये बुराई आम है ।
Being-educated-means-articles-on-Hindi-social-system.
सामाजिक व्यवस्था की समस्यायों को दूर करने की अपेक्षा स्वयं उसका हिस्सा बन जाता है । बड़ी ही चालाकी से व्यक्तिगत जीवन को सवारते हैं । सामाजिक भावनाएं न होकर व्यक्तिगत लाभ के प्रति सचेत होना ही आजकल की मुख्य समस्या है । जिसे दूर करने की कोशिश कोई नहीं कर रहे हैं ।
यह सच है कि व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बनाना हम सबका जिम्मेदारी है लेकिन सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखना भी उतनी ही ज़रूरी है ।
शिक्षित होने का मतलब
उसने
किसी महापुरुष के कथन को
अपनी नफरती सोच के अनुसार
बदल लेने की कला से
निर्धारित किया है
अब
उसने महान उक्ति को
अपनी नफरती सोच के अनुसार
रखना सीख गया है !!!!
संविधान का समर्थक था
ऐसे जैसे
संविधान उनका था
नफरती बातों को
सोशल मीडिया पर रखना
उसके संविधान का अधिकार था !!!!
बातें अच्छी कहीं थी
महापुरूषों ने
लेकिन दुर्भाग्य है
नफरती लोगों ने
उठा लिया
अपने एजेंडे के हिसाब से
और पतित कर दिया
महापुरूषों को !!!!
उसके तर्कशील होना
कम स्तर के सवाल पर टिका था
जिसकी खोज उसने कभी
की ही नहीं है
बस मुर्खतापुर्वक
तर्क का नाम दें दिया !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 ढोंग तो बुद्धिजीवी भी करते हैं
0 टिप्पणियाँ