Who-seeks-the-support-of-the-world-Poem-in-Hindi
(१)
जानते हैं सब लेकिन मानते नहीं
सत्य, त्याग, समर्पण लेकिन चलते नहीं
सफलता के मायने कुछ और कहती है
छोड़ो इसे और तरीके हैं तुम जानते नहीं
(२)
कौन मांगता है
दुनिया का साथ
मेरे अरमान बस इतना
तुम आ जाओ मेरे साथ
जिंदगी मुश्किल नहीं
तुम अगर दें दो अपना हाथ
आसानी से गुजर जाएगी
ये मुश्किल दिन रात !!
कौन मांगता है चांद सितारों को
इतनी प्रेम और यारों को
जो हो सकता है उसका वादा करो
जो हो नहीं सकता छोड़ दो ऐसे समझदारों को
प्रेम में वादों की जरूरत नहीं होती
किसी दिलवालों को !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 ढोंग तो बुद्धिजीवी भी करते हैं
0 टिप्पणियाँ