Whose-meditation-is-done-Ghazal-in-Hindi
ध्यान जिसका होता है
प्यार उसी से होता है
लौट आता है मन उस ओर
जहां प्यार होता है
उम्मीद से चलती है जिंदगी
जिसपे एतबार होता है
मिल जाएगा आज नहीं तो कल
इसी भरोसे इंतजार होता है
ख्यालों में ही ख्वाब सजाया है
उसकी यादों में संसार होता है
बसाया है जिसे आंखों में
उसके बिना ज़माना बेकार होता है
तुम समझते हो मैं खुश हूं
ख्यालों, ख्वाबों में मेरा यार होता है
वो कोशिश करेंगे उसी और
जिसका ध्यान बेशूमार होता है !!
Whose-meditation-is-done-Ghazal-in-Hindi
ध्यान की ताकत
ध्यान को ज्ञान ही मान
जिस ओर लगा रहे मन
उस ओर बढ़ ही जाता है
ज्ञान
लोग किसी की बुद्धि को क्यों टटोलते हैं
जिसकी चाहत, दिल्लगी नहीं क्यों ढकेलते है
जबकि उसका ध्यान प्रेम की ओर था
जिसमें वो परांगत होने की कोशिश करते हैं
और दुनिया अपनी दुनिया में लाने की कोशिश करते हैं
सफल वही होगा
जिसकी चाहत और ध्यान में लगन होगा !!!!
प्रेम में ही जीत होती है
तब मन की जीत होती है
हार कर भी उठ खड़ा हुआ
जब उम्मीद होती है
जब प्रेम हो किसी के लिए
तो त्याग में सुख होता है
जब नफ़रत हो दिल में
अच्छी बातों से दुःख होता है
लोगों के अपने - अपने विचार
जैसी नीयत होती है
वो करें तो करें क्या
प्रेम में हारे तो क्या
न जीत हुई न हार हुई
अकेले हैं तो चले क्या
सबकुछ लुटा दी ज़िन्दगी
लिखा न पाया जो किस्मत में होती है
और बार-बार कोशिश होती है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 हकीकत
0 टिप्पणियाँ