रट्टा मार कर बैठे हैं rote-sit-on-verse.

रट्टा मारने की प्रवृत्ति rote-sit-on-verse.


कुछ निश्चित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए होती है । या फिर बनाने के लिए । जिसमें सोचने की प्रक्रिया कम लेकिन मुर्खता के भाव ज्यादा डाला जाता है । इस तरह डाला जाता है कि बदलाव की गुंजाइश नहीं होती है । यह प्रक्रिया एक तरह से कट्टरता भरना है । जिसमें आगे पीछे सोचने की प्रवृत्ति ख़त्म कर दी जाती है ।  

rote-sit-on-verse.

 गुजर जाती है

हर ओ अच्छी बातें

जो आत्मा को

छू नहीं पाती है

केवल व्यवहार में

अपनाते हैं

ताकि लोगों के बीच में

बना रहे संबंध

मेल जोल हो जाते हैं

इसी टेक्नोलॉजी के माध्यम से


सुबह के स्टेटस में

लिखें हुए शब्द

एक आदतन प्रवृत्ति में

सबमिट की जाती है

गुड़ मार्निग मैसेज के साथ

शुभ प्रभात के साथ

अच्छी बातें

जिसका महत्व

न तो भेजने वाले देते हैं

दिल से

न तो पढ़ने वाले


या तो प्रत्युत्तर में ज़वाब

दिया जाता है

तलाश की जाती है

गुगल सर्च से

अच्छी बातें या फोटो

भेजने के लिए


फिर लग जाते हैं

अपने कामों में

या फिर विचारों में

अच्छी बातों को

एक कोने में रखकर

या फिर भूलकर

मानों वो जानते हैं

अच्छी बातों को

दुनियादारी को

कैसे जीया जाता है

मतलबी दुनिया में

मतलबी बनकर

बस याद रखा जाता है

अच्छी बातों को

रट्टा मार कर 

व्यवहार में !!!! 











Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ