shayari on teacher meregeet
अन्धकार को मिटा कर
उजाला फैला दिया
कच्ची मिट्टी को सहारा देकर
इंसान बना दिया
बताया जीना कैसे हैं इस जहान में
नादान था पहचान दिला दिया !!!
सामुहिक भावनाओं से
शिक्षक
पिता से ज्यादा उदार है
वे अपने सभी बच्चों के
उज्जवल भविष्य की चिंता करते हैं
जबकि पिता स्वयं के बच्चों तक !!!!
shayari on teacher meregeet
शिक्षक उस दिए की तरह है
जो रास्ता केवल आंख वालों की दिखा सकते हैं
जिसकी चाहत कमजोर हो
उसे मजबूत कर सकते हैं
इसके लिए
भरोसे और उम्मीद चाहिए
जो शिक्षक और छात्र से
की जाती है !!!!
पूर्ण रूप से सुधार
छात्र की स्थिरता पर निर्भर करता है
शिक्षक की अनुपस्थिति में
उसकी उपस्थिति का आभास
वो कितना करता है !!!!
शिक्षक
अपनी अनुपस्थिति में भी
अपने छात्र से
संवाद स्थापित करते हैं
उनका भविष्य
उज्जवल करने का
गारंटी देते हैं !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 ऐसे में मन लगा रहेगा
2 टिप्पणियाँ
बिल्कुल सही
जवाब देंहटाएंधन्यवाद 🙏
हटाएं