ऐसे में मन लगा रहेगा ghazal inspirational

ghazal inspirational

आना जाना लगा रहेगा

 आना जाना लगा रहेगा

यहॉं सुख-दुख लगा रहेगा

तुम आ जाना कभी-कभी

ऐसे में मेरा दिल लगा रहेगा

मतलबी लोगो पे ध्यान रखना

तेरे आस-पास लगा रहेगा

जिसे इश्क नहीं अपने कामों से

उसका मन इधर-उधर लगा रहेगा

छोड़ो नफ़रत की बातें तुम

जैसी सोच है उसमें मन लगा रहेगा

कौन कहता है दुनिया मेरी है

तेरा मेरा प्यार है तो मन लगा रहेगा

सुख दुःख जीवन का हिस्सा है

कभी कम कभी ज्यादा लगा रहेगा

उसकी परिभाषाएं मनचाही है

मतलब है तो मन लगा रहेगा

उसकी बातों पर ध्यान न दो

तेरी मेरी बुराई में लगा रहेगा

इन्हें भी पढ़ें 👉 शिक्षक और कम्पनी 

ghazal inspirational



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ