poetry social Illiterate and Educated People अनपढ़ और शिक्षित लोगों में कितना अंतर है । शिक्षित अनपढ़ों को नीचे का स्थान देना चाहता है और अनपढ़ शिक्षित लोगों को साहब । शिक्षित लोगों बड़े बड़े पदों पर आसीन हैं । अनपढ़ जब जाते हैं तो नीचे कुर्सी पर बैठ जाते हैं । जिससे बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते हैं शिक्षित लोग ।
poetry social Illiterate and Educated People
स्मार्ट होना सरल है
चंद कपड़ों से
अपनी बातों से
बन सकते हो स्मार्ट
अपने व्यवहारों के प्रदर्शन से
दिखा सकते हो स्मार्टपन
क्योंकि इतना पढ़ चुके हो
लिख चुके हो
अपने ज़ेहन में
कई शब्द
जिससे मतलब निकाल सकते हो
अनपढ़ों के बीच से
क्योंकि तुम ही
बैठे हो व्यव्स्था में
जो पढ़े लिखे हो
और स्मार्ट भी !!!
पकोड़े बेचना
शिक्षित लोगों को पसंद नहीं है
क्योंकि वो कह सकते हैं
हम पढ़ें लिखे हैं
पकोड़े नहीं बेच सकते हैं
लेकिन अनपढ़ों में
ऐसी शर्तें नहीं होती है
वह पढ़ें लिखे लोगों को
साहब ही कहते हैं
उसके कामों को इज्जत देते हैं !!!!!
0 टिप्पणियाँ