राम सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का निर्माणकर्ता, पालनकर्ता और संहारकर्ता है ।Happy-Ram-Navami-Poetry-in-Hindi- कोई माने या ना माने । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । " राम " शब्द ही सम्पूर्ण है । जिसके उच्चारण मात्र से । सभी थकावट का समन हो जाता है । शक्ति का संचार हो जाता है । परिस्थितियों से लडने के लिए साहस का संचार होता है । जब राम चौदह वर्ष वनवास के बाद अयोध्या आए थे । भगवान राम समूचे विश्व के लिए आदर्श स्थापित किया है । जिसके मार्ग पर चलकर ही घर परिवार और देश सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति कर सकते हैं । राम नवमी पर कविता हिन्दी में 👇👇
Happy-Ram-Navami-Poetry-in-Hindi
न धन दौलत चाहिए
न पद चाहिए न गरिमा चाहिए
गूंज उठे तीनों लोक में
ऐसा श्रीराम का जयकारा चाहिए
माना आप सब दूर हो मुझसे मगर
श्रीराम की कृपा से सबका मंगल चाहिए !!
राम आएंगे
तुम पुकारों तो सही राम आएंगे
बिगड़े सारे काम बनाएंगे
इस दीवाली आना तुम
बैठ मिल कर त्योहार मनाएंगे
रखो विश्वास श्रीराम पर
हनुमान को साथ लाएंगे !!!
जिसके मन में श्रीराम है
बन जाते हैं बिगड़े सारे काम है
न मन में कभी ग्लानि होगी
न मन में कभी संताप होगा
जिसके मन में सदा श्रीराम होगा
जो सुमिरन करे सदा श्रीराम के
मन मंदिर ही बैकुंठ धाम है
जिसके मन में श्रीराम है
जीवन सफल होगा रे बंदे
छोड़ जगत के सारे फंदे
एक धुन जगा ले मन मंदिर में
दीप जला लें अतस भीतर में
आस जगा ले बस एक नाम है
जिसके मन में श्रीराम है
0 टिप्पणियाँ