अहम - हर किसी का

Hindi-poetry-of-important-everyone-

 हां , हर कोई

अपनी दृष्टि से

दुनिया को देखते हैं 

समझते हैं

कुछ बातें अच्छी तरह

कुछ छोड़ देते हैं

कुछ अनजाने में

जो सही/ गलत हो सकते हैं

कह नहीं सकते हैं

एक धारणा बनाकर 

जीते हैं

और इसी धारणा के साथ

स्थापित कर लेते हैं

अपनी एक समझ

जिसमें स्थापित होता है

उसका अहम

पुरजोर ताकत के साथ

जिसे बदलना

बहुत कठिन है

 हर किसी के लिए !!!

दिवस 

एक दिवस की तरह

मानते हैं लोग

फोटो खिंचवाना

और भूल जाते हैं

अहमियत उतनी ही है

जिस दिन दिवस है !!!


अच्छी बातों को

मिले तो फारवर्ड करना

नहीं सुने तो ब्लाक करना 

जीवन का संबंध यही है

सुनें तो ठीक

वर्ना पीठ दिखाना सीख !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 ऐसी समझ जो सबको चाहिए 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ