people-living-in-double-standards-potry-hindi
आस्था नहीं है तो
कुछ भी कह सकते हो
विश्वास नहीं है तो
कुछ भी बोल सकते हो
शब्द और अर्थ
कुछ भी निकल सकते हैं
किसी से नफ़रत हो जाए तो
प्रेम निकल के
तुझसे दूर जा सकते हैं
लाजमी है ऐसे में
कोई अच्छे बुरे का
कहां फैसला कर पाएगा
जिसको भी देगा
केवल नफ़रत दे पाएगा
और यदि प्रेम है तो
आतंकवादी भी मासुम लग सकते हैं
उसकी गोली मीठी लग सकती हैं
समर्थन में ऐसे शब्द निकलते हैं
जैसे सत्य निकलते हैं
पहचान कर रखना ऐसे लोगों को
उसके भ्रष्ट इरादों को
वर्ना तोड़ देगा
ऐसे दोगले लोग !!!!
people-living-in-double-standards-potry-hindi
दोगले तो सब हो गए हैं
सोशल मीडिया पर ज्ञानी हो गए हैं
ज्ञान दिए और चल दिए
हमारे लिए
अपने लिए वो जानता है सब-कुछ
ऐसा मानता है बहुत कुछ !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 वो थका हुआ आदमी
0 टिप्पणियाँ