स्त्री और पुरुष किसी समाज में woman-body-attraction-article

 जहाँ पुरूष कमजोर है 

उस घर में एक स्त्री की चलती है ।woman-body-attraction-article-in-hindi. जहाँ पुरूष सक्षम है वहाँ पुरूष का ।क्षमताएं सबका स्थान का निर्धारण करती है। जो जिस लायक है वहाँ पहुंच ही जाते हैं । लेकिन ज्यादातर पितृसत्ता ही दिखाई देती है । जहाँ चार विवाह मान्य हो ,, शादी एक समझौता है । वहाँ पुरूष ही अपना मनमाना करेगा ।खुद को अनुकुलित करना स्त्री जाति की खासियत है । जहाँ एक बार माइण्ड सेट या फिर अनुकुलन के भाव आ जाते हैं । वहाँ नए विचार आना बंद हो जाते हैं । सब कुछ सहज ही स्वीकार हो जाते हैं । चाहे अच्छा हो या फिर बुरा जीवन में शामिल करके जीते हैं । 

फिल्मी दुनिया का अंग प्रदर्शन दिखाता है

woman-body-attraction-article-in-hindi.

 कि एक स्त्री पुरूष की भावनाओं के अनुसार अभिनय करता है । भले ही इसे व्यक्तिगत मामला ही क्यों न माने लेकिन एक पुरूष उसे यौन भावनाओं की नजरों से देखेगे । उसका लगाव यौन अंगों का मानसिक रसास्वादन होता है । फिल्म देखकर ताजगी जो आती है । वह स्त्री और पुरूष का मिलन का दृश्य होता है ।जो दर्शक को इंद्रिय स्पर्श कराते हैं । जिससे ऊबाऊपन दूर हो जाता है और दर्शक पुरे फिल्म तक जुडे़ रहते हैं । ऐसा नहीं है कि सभी फिल्मों का उद्देश्य समान हो लेकिन जहाँ अंग प्रदर्शन है । वहाँ उद्देश्य समान है । 

इसी तरह से समाज में पराए स्त्री को जब भी कोई पुरूष देखता है।

 तो उसके यौवन के सौदैर्य को जरूर निहारती है । जैसै एक मवेशी के व्यापारी गाय को देखते ही उसके दुध देने की क्षमताओं को अंदाज लगा लेते हैं । ठीक इसी तरह । ध्यान रहे कि हर व्यक्ति ऐसा नहीं होता है । लेकिन ज्यादातर होते हैं । 

उपरोक्त बातें एक समझदारी है । अपनी-अपनी ।समाज का नजरिया यही है कि कोई कुछ न बोले । लेकिन नजरिए में एक स्त्री का स्थान बन जाता है ।

शादियां

समाज के मान्यताओं पर निर्भर है

और समाज मान्यता देती है

एक लड़का और लड़की

समझ जाती है

शादी के बाद क्या होता है

एक कमरे में बंद करके

समाज आश्वस्त हो सकता है

दो जिस्म एक हो गए

विचार के एक होना थोड़ा समय की बात है

जितना जानेगा

उतना नजदीक आएगा

दो लोग

प्रेम की वस्तु को लगातार देखने से हो सकता है

लेकिन

अटूट नहीं

विचार का अंतर अलगाव

दूरियां बनाती है

जिस्म के जुड़े रहने के बाद भी !!!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 बजट क्या है 

स्त्री और पुरुष कविता 

woman-body-attraction-article-in-hindi.


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ