wish-on-article-in-hindi
मेरे साथ रहे । एक ऐसा अहसास रहे कि मेरे पास कोई नहीं फिर स्वयं में पूर्णता का भास रहे ।मेरी सोच मेरी खुशी का ख्याल रखें । ऐसी सोच में स्थिरता की कामना है । जहॉं मेरा मन में विचलन न हो ।
हूँ और न ही मुझे किसी की कामना है । बस यही चाहता हूँ की मुझसे कोई टूटे ना ,, बेवजह । मैं खुद के लिए वक्त निकालना चाहता हूँ ।दुनिया के लिए जीना नहीं चाहता हूँ,, स्वयं के अस्तित्व की पहचान की कामना रखता हूँ । अब आप मुझे स्वार्थी कहेंगे जो मै बिल्कुल नहीं हूँ । ध्यान रहे यहाँ सभी लोग मतलबी है । दुनिया में अधिकांश सोच स्वयं की नफ़रत और प्रेम से उपजा है । कुछ लोग अपने हृदय के प्रेम की वजह से दूसरे से जुड़ते हैं तो कुछ लोग अपनी नफ़रत की वजह से । निष्पक्षता स्वयं के जुड़ाव से है न कि किसी समूह या किसी संगठन से ।
अब आपको लगता है कि यह काम आसान है नहीं बहुत कठिन है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 ऐसे में मन लगा रहेगा
-राजकपूर राजपूत
0 टिप्पणियाँ