पर्व का आयोजन festival-festival-on-article-hindi
किसी पर्व को मनाने के पीछे कोई न कोई मकसद होता है । अपना महत्व होता है । जिसको रेखांकित करने के लिए किसी पर्व का आयोजन किया जाता है । ताकि लोग उसके दृष्टिकोण, उद्देश्य को अपना सके । और अपना जीवन बेहतर बना सके । जिससे स्मरण रहे बीच-बीच में । अपने उद्देश्यों के प्रति । सजगता की संकल्पना जागृत रहे । इसी उद्देश्य से पर्व का महत्व है ।
festival-festival-on-article-hindi
जहॉं पहले के लोग इसी भाव को आदर के साथ स्मरण करते थे । नमन करते थे । उसी जीवन उद्देश्यों को पाना अपनी पूर्णता महसूस करते थे । वहीं आज भिन्न दृष्टिकोण हैं ।
पर्व तो मनाए जाते हैं । उसी अंदाज में उसी भावों और उद्देश्यों को लेकर,,, जिस भाव के कारण उसका महत्व है । मगर कामना, आदर भिन्न है । उद्देश्य अलग है । केवल औपचारिकताएं पूरी करना है ।
असल उद्देश्य निजी आनंद है । एक मस्ती को उद्देश्य को लेकर आयोजित किए जाते हैं । समान विचारधारा के लोगों द्वारा । एक मौके की तलाश के रूप में । समय निकालना है । जिसका मायने हैं स्वयं की मस्ती । जो भूलकर याद रखें जाते हैं । अब हर किसी पर्व पे ।
- आधुनिक पर्व जो अंग्रेजी सभ्यता से जुड़े हैं । इसी संदर्भ में ।
इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम वो ममता है
0 टिप्पणियाँ