प्रेम और जीवन articles on love and life.-

 प्रेम वो सुकून है।जिसे जितना दो उतना ही बढ़ता है ।articles on love and life.-  प्रेम वो अहसास है । जिसके भीतर होता है । सबमें आनंद देखता है । सिर्फ़ प्रेम निस्वार्थ हो । ईमान हो जिसमें।

articles on love and life.-

चाहे वो रिश्ते में हो, चाहे काम में हो । सिर्फ़ उसमें अनुभूति की जरूरत है । प्रेम की । यदि आप अपने दायित्व और कर्त्तव्य को पूरी तरह से निभाते हैं । वहीं पर आप जी जाते हैं । बेहतर,, जिंदगी को । हालांकि आपकी स्थिति कुछ भी रहे लेकिन दिल में प्यार रहे । 
इससे बेहतर कुछ भी नहीं । 
जब आप अपने रिश्तों में मदद करते हैं । उसके दर्द को समझते हैं । और आप अपने क्षमतानुसार उसका सहयोग देते हैं । पीड़ित व्यक्ति या रिश्तेदार को जब आराम मिलता है । उसकी चेहरे पे ख़ुशी दिखती है । जिसका एहसास आपको हो तो निश्चित है कि आपके भीतर भी अपने कार्य से संतुष्टि और आनंद की अनुभूति होगी । उस वक्त लगेगा यही बेहतर जीवन उद्देश्य है ।
 वर्ना आजकल के लोग तो पहले से ही कई आशंकाओं की वजह से दूरी बना लेते हैं । उसे अपने मदद में कष्ट का अहसास होता है । तो ऐसे लोगों से यही कह सकते हैं कि कभी भी खुद को बेहतर इंसान साबित करने की कोशिश ना करें । जो भी आपसे उम्मीद लगाए बैठे हैं । उसे जरूर बता दें ।तू क्या है ? व्यर्थ के ढोंग रच के दुनिया को बेवकूफ न बनाएं । जबकि प्रेम का प्रदर्शन की जरूरत नहीं है । जब दिल में है तो जरूर करें । वर्ना छोड़ दें व्यर्थ के प्रदर्शन को ।

 जीवन और प्यार-


इसी तरह किसी कार्य में जब तक लगाव न हो ।तो बोझ हो जाता है ।  जीवन नीरस, मृत समान । व्यक्ति तो वहां रहता है लेकिन मुश्किल हालात में । एक समझौते के तहत । कुछ मजबूरी में । स्वार्थ में । समय काटना । टूटे मन से काम करना । क्योंकि उसे अपने कार्यो से प्रेम नहीं है और प्रेम नहीं तो मन नहीं है । कहीं न कहीं नफ़रत होता है । अपने कार्यों से इसलिए जीवन उबाऊ होता है । जब तक का समय निर्धारित है काम का । तब तक । जैसे ही पूरा होता है समय । उसे राहत मिलती है । घर जाने के बाद थका हुआ महसूस करता है । मानों बहुत काम किया है । खिसयाते हैं । घर वालों पर । क्योंकि उसे प्रेम का अहसास नहीं हुआ है दिनभर । 
ऐसे लोग अक्सर मूल काम में दिल्लगी नहीं करते हैं । इनका लालच कुछ और होता है । इनके जीवन में पैसों या अन्य कारणों का अधिक महत्व रहता है । अपने काम से केवल पैसे लेना जो ज्यादातर लोगों के उद्देश्य होता है । इनकी कोशिश होती है कि अपने कामों से ही और कमाई कर ली जाए । इसके लिए ऊपरी कमाई का जरिया बनाने की कोशिश होती है । जिसने ऐसा किया उसने दोहरी जिंदगी जी । क्योंकि ऐसे लोग अंतर करते हैं इंसानों में ।पैसा या फिर रूतबा देख व्यवहार करते हैं । काम में ही अपनी घृणा और नफ़रत दिखा देते हैं । ऐसे लोगों से यही अनुरोध है कि समय न काटें । जितना समय है अपने कार्यों को ही दें ।

 life लेख 

प्रेम हर अहसासों से अलग है,, सबको जोड़ता है । सबके अस्तित्व में स्वयं की छवि देखता है । जहाँ प्रेम नहीं वहाँ आदमी स्वयं को सुरक्षित नहीं महसूस करते हैं । डरते हैं । जो शायद ! सबको लगता है । इसलिए आजकल इतने उदास है लोग ।
नफरत तो दिलों को तोड़ती है । इसलिए प्रेम से रहिए । आपको भी अच्छा लगेगा और दुनिया को भी । 
इन्हें भी पढ़ें 👉 मेरी मोहब्बत 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ