कभी-कभी तो

 कभी-कभी तो

मौसम ख़राब होने से

स्वास्थ्य ख़राब हो जाता है

कभी-कभी तो

मोबाइल में नेटवर्क नहीं होता है

कभी-कभी तो

तेरी बातों से

मेरा प्यार बदल जाता है

कभी-कभी तो

घनघोर घटाओं से

बारिश नहीं होती है

कभी-कभी तो

वादा करने के बाद भी

मुलाकात नहीं होती है

तुम छोड़ो  !

कभी कभी की बातों को

प्यार तो सदा रहता है

कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद !!!


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ