when-love-no-will-poem-in-hindi.
जब प्रेम नहीं होगा
जब प्रेम नहीं होगा
तो शिकायत रहेंगी
शिकायत रहेंगी
तो नफ़रत रहेगी
खुशी न होगी दुनिया में
तो दुःख रहेगा
तन जलेगा
मन जलेगा
आदमी कब तक सहेगा
आखिर एक दिन मरेगा
चलो ! ऐसी दुनिया छोड़ते हैं
दिल को दिल से जोड़ते हैं
जहां हम तुम रहे
न शिकवा हो न गिला हो
दिलों में प्यार ही प्यार हो
ऐसा एक घर बनाते हैं !!!!
जब प्रेम नहीं होगा
when-love-no-will-poem-in-hindi.
अगर प्रेम न होगा
कहीं मन न होगा
उसको परेशानी है बहुत
जीने का मजा न होगा
वो हंसेगा ज़रूर मगर
रोने का मजा न होगा
हर बातों को नफरतों में बदल देती है
जिसे किसी से प्रेम न होगा
अब लौट के नहीं आने वाले
जिसे किसी से प्रेम न होगा
सम्हालो अपने दिल को राज
जो दिल का नहीं वो दिमाग का न होगा !! !!!
जब प्रेम नहीं होगा
अहसास नहीं होगा
अपनापन का खास नहीं होगा
रिश्ते-नाते बनेंगे यूं ही
रहेंगे पास तो भी अहसास नहीं होगा !!!
प्रेम बिना रिश्ते नजदीक नहीं
पास आएं और करीब नहीं !!!!
प्रेम में मिलना जरूरी नहीं है
ऐसी मेरी चाहत भी नहीं है
नदी उछलती है आगे बढ़ती है
कहां रूक जाएगी, कहां सूख जाएगी
उसे पता नहीं है
पतंगा बन कभी भी जल सकता हूॅं !!!!
सहने वालों ने सह ली
कड़वी बात
अपना समझकर
लेकिन जिसे मोहब्बत नहीं थी
वो कर दी शिकायत !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 तुम्हारी अनुमति मेरा प्रेम
0 टिप्पणियाँ