तुम मेरे जैसे बन जाते gazal-prem

तुम मेरे जैसे बन जाते

Tum-mere-jaise-ban-jate-gazal-prem-ki-hinid-

 तुम मेरे जैसे बन जाते

तो मेरे हालत समझ जाते

कहना न पड़ता दर्द कभी
मेरा चेहरा देख समझ जाते

यूं आईना उदास न होता
यदि मन का श्रृंगार समझ जाते

तुम्हें देख के क्यों ऐसा लगता है
तुम मिल जाते जिंदगी समझ जाते

न मैं उदास होता न तड़पता मैं
काश ! मेरा प्यार समझ जाते

इतना ही बस चाहा है तुझे
तुम मेरे प्यार को समझ जाते

उसने बातें कुछ ज्यादा
इसलिए उसके इरादे समझ जाते 

हालात क्या है मेरी
कहना ना पड़ता अगर तुम समझ जाते 

उसकी आलोचनाओं में नफ़रत है
अपनाने की जरूरत नहीं है गर तुम समझ जाते

गलतियाँ निकालने में उसे मजा आता है  
अपनी गलतियाँ जानते तो समझ जाते !!!!

तुम मेरे जैसे बन जाते
अगर तुम समझ पाते

जिंदगी सुकून से गुजरती
अगर तुम मेरे पास आ जाते !!!

मेरे हालातों पे हंसने वाले
इश्क कहां करने वाले

इश्क को महसूस नहीं कर सकते
चालाकी से जीने वाले

अभी मौके की ताक में हैं
घात लगाकर मारने वाले !!!


अभी इश्क नहीं हुआ है
इसलिए मुझे कहां छुवा है

जिस दिन होगा इश्क तुम्हें
मेरा दर्द तेरा हुआ है !!!!



इन्हें भी पढ़ें 👉 बुजुर्ग आदमी की मुश्किलें 

-rajkapur rajput
Tum-mere-jaise-ban-jate-gazal-prem-ki-hindi-


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ