प्यार का अहसास ही ऐसा है ।your-feeling-poetry-love-ki-hindi जिसने महसूस कर लिया उसने सब-कुछ पा लिया । उसे प्रेम के सिवा कुछ नहीं भाता है । जीवन उसके ख्यालों में गुज़र जाता है । उसकी यादें, बातें, करने में दिन गुजर जाता है । लोग दुनिया की बातों पे खोया रहता है जबकि प्रेम उसकी यादों में । पढ़िए इस पर कविता 👇👇
your-feeling-poetry-love-ki-hindi
तुम्हारा अहसास
मेरे मन का उजास
मेरे मन का खास
तुम्हारा अहसास
सूरज को बादलों ने ढका है
चांद भी बादलों में छुपा है
और मैं चला जा रहा हूं अंधेरे में
ले के तेरा अहसास
अपने पास
तुम्हारा अहसास
तू नहीं तो क्या हुआ
तेरी स्मृति मेरे मन को छूवा
अब आ भी जाएं गम सारे
तो क्या हुआ
जिंदगी एक तलाश
जो तेरे पास
तुम्हारा अहसास
हर पल खुशी है
जिसकी वजह तू ही है
मेरे जीवन का आधार
तेरा मेरा प्यार
बसाएंगे एक दुनिया
क्षितिज के उस पार
जो होगा खास
तुम्हारा अहसास
तुम्हारा अहसास
मेरे मन का उजास !!!!
तुम्हारा अहसास जब भी हुआ
तन मन पुलकित हुआ
मैं चला आया भीड़ से निकल कर
तेरी यादों को सहेजने !!!
तुम्हारा अहसास
जीवन के पास
मैं बातें करता हूॅं
हवाओं से
घटाओं से
महसूस करता हूं
तुझे
फूलों की खुशबू में
तुझे तलाश लेता हूॅं
अपने मन के अनंत गहराई में
इस तरह तू शामिल है
मेरे जीवन में
नए-नए अहसास बनकर
जीवन का खास बनकर !!!
-rajkapur rajput
इन्हें भी पढ़ें 👉 कभी कभी यूं लगता है कविता
0 टिप्पणियाँ