तुमसे अच्छा कौन है हम बताए कैसे -कविता प्रेम की

जिसे हम चाहते हैं ,better-than-you-who-we-told-how-poem-love-of. वहीं हमारे लिए बढ़कर होता है । जिसके सामने दुनिया की किसी भी चीज की कीमत नहीं है । लेकिन इतने चाहने के बाद भी हम उसे अपने प्रेम को समझा नहीं सकते हैं । न शब्दों में न भावों से । केवल हम महसूस कर सकते हैं । जो तुम्हारे अनुभूति में शामिल है तो महसूस कर सकते हो । यदि प्रेम की अनुभूति नहीं है तो फिर समझा नहीं सकते हैं । प्रस्तुत है इस पर कविता हिन्दी में 👇👇 

better-than-you-who-we-told-how-poem-love-of.

 समाए तो समाए कैसे

तुमसे अच्छा कौन है
हम बताए कैसे

हर चीज में मेरे शब्द माहिर नहीं
प्यार तो है मगर जाहिर नहीं
अजीब उलझन में हूं
हम समझाए कैसे

तेरा स्पर्श पाके कली खिली
जैसे दिन ढलते ही चांदनी निकली
और एक रौशनी सी 
मेरे जिस्म से निकली
मगर सितारे दूर हो गए
उसे बुलाए कैसे

काली रात में भी कोई साथ आता है
जिसके अहसास से आराम आता है
मेरे सफ़र में है कोई ऐसा लगता है
मगर दुनिया को दिखाए कैसे

छूट गया जमाना तो क्या हुआ
प्रेम के साथ पीड़ा आती है तो क्या हुआ
इसी चुभन में तो मजा है
माना प्यार भी एक सज़ा है
तुझ बिन जीए तो जीए कैसे

प्रेम ऐसा मीठास है
मुझे बस तेरी प्यास है
भरोसा है तुम मिल जाओगे
मुझे बस यही आस है
तड़प है कितनी
हम दिखाए कैसे
तुमसे अच्छा कौन है
हम बताए कैसे !!!!

प्रेम को समझाया नहीं जाता है 
नहीं दिखा जाता है 
प्रेम वो अहसास है
तुम समझ गए तो
सब कुछ मिल जाता है !!
इन्हें भी पढ़ें 👉 कितना अच्छा होता 



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ