लोग सफलता देखते हैं -गजल

 लोग सफलता देखते हैं

उसके पीछे गिरा हुआ इंसान नहीं 

जैसे तैसे जिनको जीना है वे जीते हैं

मतलब में हाथ मिलाए वो खुद्दार नहीं

मीठी - मीठी बातें सुनने को तैयार हैं

कह दो सच तो कोई दोस्त यार नहीं

झूठों को नीचा दिखाने में मजा आता है

बार- बार सहने को हम तैयार नहीं

इतना ही सच है इस दुनिया में

कोई सच के खातिर जीने को तैयार नहीं

Meregeet - In literary life, you will get to read poetry, ghazals, story articles etc.


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ