धर्म की परिभाषा - लेख Religion-definition-article-in-hindi

 धर्म का मतलब धारण करना है।Religion-definition-article-in-hindi आप उन्हीं चीजों को धारण करिए। जिससे पूर्णता का अहसास हो । किसी नियम सिद्धांत, रीति रिवाज केवल आपके स्मरण के लिए हैं । ताकि अहसास रहे कि कौन सा मार्ग कहां जाता है । लेकिन ध्यान रहे जब तक उसके उद्देश्य, कारण और उपयोगिता काा ज्ञान है । अनुभूति  है और आत्मसात करने का गुण है ।तब तक अच्छा है  अन्यथा केवल लकीरें पीटना है । जिसका कोई मायने नहीं है  । 

Religion-definition-article-in-hindi


जैसा कि आजकल फैशन हो गया है कि पुरानी रीति रिवाजों को छोड़कर नया अपनाने की । जन्मदिन, शादी की सालगिरह मनाना, नए साल का जश्न मनाना आदि । इसे मनाने वाले भी उन्हीं लोगों में से हैं । जो केवल देखा शेखी में मनाते हैं । उद्देश्य, कारण और उपयोगिता जानते नहीं हैं । इन लोगों को भी हम अंधविश्वासी कह सकते हैं । खैर रीति रिवाजों को पुराने छोड़ते हैं और नए जोड़ते हैं । अच्छे इंसानों द्वारा स्थापित किया जाता है और साधारण लोग अपने आदतन में शामिल करते हैं । बिना सोचे समझे । 
हर ज्ञान मार्गदर्शक है । जो आपको बेहतर करने में सहयोग करता है । जिससे एक निश्चित समय में कोई आवश्यकता नहीं रह जाती है । ज्ञान की श्रेष्ठ अवस्था के बाद सारा संसार व्यर्थ है । प्रश्न-उत्तर शेष नहीं होता है । जब तक आप प्रश्न पूछ रहे धर्म के चक्र में फंसे हैं । अज्ञानता है । रीति रिवाजों को मानने के लिए मजबूर हैं । कुछ लोग यह दावा करते हैं कि मैं किसी रीति रिवाजों को नहीं मानता हूं । इसका मतलब है कि विश्वास और अहसास कुछ और है । जिसमें उसको संतुष्टि मिलती है । जिसमें जिसको संतुष्टि मिलती है  । उसे सबको अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं । इसलिए गतिरोध उत्पन्न करते हैं । हर काल, हर समय में । 

धर्म एक साधन है 

धर्म एक साधन से ज्यादा कुछ नहीं है ।पूर्णता की प्राप्ति के लिए । अच्छे बुरे का लेखा जोखा है । जिसके ज्ञान से जीवन को व्यवस्थित कर सकते हैं । क्योंकि जनसामान्य इतने सक्षम नहीं होते हैं कि वह त्वरित अच्छे बुरे का निर्णय कर सकें । लेकिन समयानुसार धर्म को परिवर्तित होना चाहिए । अन्यथा बुराई आ जाती है । कट्टरता और मुर्खता के रूप में । 
 ज्यादातर लोग साधन को अपनाए हुए हैं । जब तक साधन हैं व्यक्ति श्रेष्ठ हो नहीं सकता है । ज्ञान धर्म से उपर है । जिसे प्राप्त होता है । धर्म के प्रतीक रूप में स्थापित हो जाता है । हमारे अवतार और महापुरुष इसके उदाहरण हैं । 
धन्यवाद जय श्री राम । 
इन्हें भी पढ़ें 👉 आधुनिकता नाम की चीज 
Religion-definition-article-in-hindi



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ