अपना संसार -
हर इंसान का अपना संसार होता है
जहाॅ॑ खुशियाॅ॑ दिलों में अपार होता है
इतना याद रखें ये ऊंचे आसमां भी
हर इंसान का अपना प्यार होता है
कर लो इश्क मगर तुम याद रखो
इश्क में तो दर्द बेशुमार होता है
चाहत नहीं उसे हॅ॑सी दुनिया की
जहाॅ॑ दो दिलों का प्यार होता है
भले ही नाजुक हैं इश्क की धागे मगर
टूटते नहीं जहाॅ॑ एतबार होता हैं
---राजकपूर राजपूत''
0 टिप्पणियाँ