whatever-comes-to-us-song.- आदमी को जो चीजें अच्छी लगती है । वहीं चीज़े भाते हैं । यदि दूसरों के देखा शेखी में कुछ कार्य किया भी जाए तो भी आदमी को चैन नहीं मिल पाते हैं । इसलिए अपनी पसंद और रूचि के अनुसार कार्य करना चाहिए । जिस चीजों से हमारी दिल्लगी है । उह कार्य में जल्दी सफलता मिलती है ।
whatever-comes-to-us-song.
जो कुछ हमको आता है
वहीं जीवन हमको भाता है
भ्रमर घुमे फूल - फूल
हर कली को चुम - चुम
जितना रस पाता है
वहीं जीवन भाता है
कड़ी धूप में जो तन जलाएं
मेहनत करने से जो न शरमाए
भले न हो कोई अपना जहान
चाहे न हो कोई अपनी पहचान
मगर टूटा तन चैन से सो जाता है
वहीं जीवन भाता है
ज्यादा पैसों का भूख नहीं
मेहनत जैसी कोई सुख नहीं
छोटी - सी है आस हमारी
जीवन की यही प्यास हमारी
धीरे - धीरे समय बीत जाता है
वहीं जीवन भाता है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 भूलो मत जिसमें नफ़रत होती है
0 टिप्पणियाँ