रिश्ते भावनाओं की समझ से बनते हैं - कविता

Relationships-are-made-with-the-understanding-of-feelings-Poetry-in-Hindi

 रिश्ते भावनाओं की

समझ से बनते हैं
रिश्ते भावनाओं के
कद्र से बनते हैं
रिश्ते आंखों को
पढ़ने से बनते हैं
और वहीं रिश्ते टिकते हैं
जो एक दुजे को पढ़ते हैं 
वर्ना इस जमाने में तो
मतलब सब पढ़ते हैं
खोखलापन गढ़ते हैं
दिमाग से छल प्रपंच
यहां सब रचते हैं !!!

Relationships-are-made-with-the-understanding-of-feelings-Poetry-in-Hindi


मैंने कविता पढ़ी
यह महसूस करने के लिए
सुकून मिलेगा
लेकिन एजेंडा धारियों ने
यहां भी बहलाने के लिए
रची गई कविता
असहज करने के लिए
मैंने महापुरूषों का चरित्र पढ़ा
उसके चरित्र से प्रेरणा के लिए
लेकिन यहां भी एजेंडा धारियों ने
चुरा लिया
कुछ विचार
अपने विचारों को स्थापित करने के लिए
जिससे महापुरुष का चरित्र अपमानित हुआ
ऐसे एजेंडा धारियों के लिए !!!

जब तुम मुझे समझकर
इग्नोर किया
मैं समझ गया
तुम जीना नहीं चाहते मेरे साथ
विचार अलग-अलग है
कभी मिल नहीं पाएंगे
फिर भी तुम जुड़े हुए हो
कुछ मतलब बाकी है
अभी भी
तेरा !!!!

हम एक विचार हो जाएंगे
तब मिल पाएंगे
समझ नहीं अलग होगी
मुसीबत कुछ भी हो
मोहब्बत होगी !!!

जिसे चाहा
उसने समझने की कोशिश नहीं की
रिश्तों को असमंजस में ला दिया !!!

वक्त बदले नहीं थे
तुम बदल गए हो
वक्त को बदनाम करके
क्या तुम बच गए हो !!!

जब किसी की खुशी में
खुशी ढूंढने लगते हो
और खुद को नहीं पाते हो
एकतरफा प्रेम है
जिसे अकेले चलाते हो !!!!


अभी खुश हैं
जो उनके मनमाफिक किया हूं
लेकिन दुखी हो जाएगा
जो अपने मनमाफिक करूंगा
शर्त देखो
एकतरफा प्रेम
कबूल है उसे !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 सुन्दरता और नजरिया 
Relationships-are-made-with-the-understanding-of-feelings-Poetry-in-Hindi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ