there-is-day-there-is-night-potry
वहीं दिन है
वहीं रात है
वहीं मुलाकात है
वहीं बात है
धरती पर
वहीं पर्वत है
वहीं पेड़ है
वहीं पौधें
वहीं फूल
वहीं नदियां
वहीं झरने
वहीं नाले हैं
वहीं सूरज है
वहीं चांद है
जिसे आसमां संभाले हैं
वहीं इंसान है
वहीं मन है
वहीं सत्य है
वहीं झूठ है
वहीं छल है
वहीं प्यार है
वहीं दुलार है
वहीं आंखें हैं
वहीं नज़र है
सब कुछ वही है
सिर्फ बदले हैं इंसान
अपना नजरिया !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम कविता
0 टिप्पणियाँ