वहीं दिन है there-is-day-there-is-night-potry

there-is-day-there-is-night-potry 

वहीं दिन है

वहीं रात है

वहीं मुलाकात है

वहीं बात है

धरती पर

वहीं पर्वत है

वहीं पेड़ है

वहीं पौधें

वहीं फूल

वहीं नदियां

वहीं झरने

वहीं नाले हैं

वहीं सूरज है

वहीं चांद है

जिसे आसमां संभाले हैं

वहीं इंसान है

वहीं मन है

वहीं सत्य है

वहीं झूठ है

वहीं छल है

वहीं प्यार है

वहीं दुलार है

वहीं आंखें हैं

वहीं नज़र है

सब कुछ वही है

सिर्फ बदले हैं इंसान

अपना नजरिया !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम कविता 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ