अपने अहम की पुष्टि में लगे हुए लोग People-engaged-in-affirming-their-ego-ghazal-

 People-engaged-in-affirming-their-ego-ghazal-अपने अहम की पुष्टि में लगे हुए लोग

अपने ही विद्वत्ता में उलझे हुए लोग

सियासत को समझदारी मान बैठे हैं

गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए लोग

लोग पढ़ नहीं पाएं हैं डिग्रियों के चलते

दिखावे के प्रदर्शन में गिरते हुए लोग

चालाकियां सीख गए इसलिए अंधे हैं

जिरह अधिक और बहरे हुए लोग

कौन सुने,  कौन समझे दिल की बात

खुद के इगो सिस्टम में जीते हुए लोग !!!!

People-engaged-in-affirming-their-ego-ghazal-

आलोचना को ज्ञान मानते हुए आज की पीढ़ी 

चढ़ गए हैं मुर्खता की पहली सीढ़ी  !!!!


उसे सरकार पर भरोसा नहीं था 

अपने दोगलेपन पे भरोसा था 

हाय हल्ला बोल के 

भीड़ में चिल्ला के 

ऐसा माहौल बनाएगा 

सरकार डर जाएगी !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 इगो सिस्टम से इस तरह 

- राजकपूर राजपूत''राज''



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ