literature-genres-poem-you-are-so-me-thinks
तुम हो तो
मुझे अच्छा लगता है
ये जीवन
ये दिन ये रातें
छोटी- बड़ी तेरी - मेरी बातें
तुम हो तो
मुझे अच्छा लगता है
ये नदियां ये धरती
ये सितारे ये चांदनी
तुम हो तो
मुझे अच्छा लगता है
ये घर ये आंगन
छोटी छोटी खुशियों में मगन
तुम हो तो
मुझे अच्छा लगता है
वो लम्हे फुर्सत के
वो मेहनत धूप के
हर घड़ी हर जगह
मेरा दिल लगता है
तुम हो तो
मुझे अच्छा लगता है !!!
तुम हो तो मुझे
अच्छा लगता है
ये बारिश की बूंदें
पेड़ों की रंगत
दुनिया की संगत
मैं कहीं भी जाऊं
तुझे साथ पाऊं !!!
0 टिप्पणियाँ