literature-genres-house-making-laborer-poetry-hindi
मकान बनाते हुए
मजदूर
ईंट को ईंट से नहीं जोड़ते हैं
गारा को मथते नहीं
वो तो जोड़ते हैं
अपनी हाजरी
अपनी रोजी
अपने अधूरे अरमान को
सजाने के लिए
सपने
जो छोड़ आए हैं
गांव में
घर में
एक अधूरे अरमान को
जिसे पूरा करने के लिए
दूसरों का मकान बनाना पड़ता है
इसी उत्साह से कि
इन्हीं बड़े मकानों से
उसके छोटे अरमान पूरा होगा !!!!
literature-genres-house-making-laborer-poetry-hindi
धूप की तपन
ठंठ की कपकपी
सबकुछ जायज है
मजदुर के ख़्वाब
पुरे करने के लिए !!!
किराए का मकान लेते हैं मजदूर
गांव से दूर
शहर में
वो अपना मकान नहीं बनाने जाते हैं !!!
तेरे शहर आए गए
तो ये मत समझना
बोरी भर पैसे ले जाएंगे
हम तो बोरी समेटेंगे और
जेब में चंद पैसे ले जाएंगे !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 मजदूर पर कविता
0 टिप्पणियाँ