clarity-of-matter-life-in-article-hindi-literature-life-meregeetस्पष्टता का मायने -जीवन में

 स्पष्टता जिस व्यक्ति में होता है । उसकी पहचान सरलता से होती है । clarity-of-matter-life-in-article-hindi-literature-life-meregeet. उसके चरित्र और चाहत को हमारे अंतःकरण बखुबी जानता है ।  

जो व्यक्ति हर बात खुल के कह देता है । उससे रिश्ते निभाने में सरलता होती है । चाहे अच्छाई हो या बुराई । हम सचेत रहते हैं । व्यवहार वहीं तक किया जाता है । जहां तक हम व्यक्ति को स्पष्ट रूप से पहचानते हैं । भले ही हमारी अज्ञानता हो । भ्रम हो । जैसा कि हमको लगता है कि अमुक आदमी इस प्रवृत्ति के हैं । 

clarity-of-matter-life-in-article-hindi-literature-life-meregeet

इसमें हमारा अंतःकरण धोखा खा सकता है । अपनी ही चाहत में । याद रहे हमारी अंधी चाहत किसी के पिछलग्गू भी बना देता है । 
किसी व्यक्ति की स्पष्टता से पहचान सामने वाले की स्पष्ट समझ पर निर्भर करता है । यदि उसकी समझ स्पष्ट है तो उसके जीवन में भी सरलता होगी । कभी धोखा नहीं खाएगा । जिससे दुनिया भर की शिकायत नहीं रहेगी । उसके पास । 
स्पष्ट समझ स्वतंत्र आंकलन देता है । अच्छे व बुरे का । जीवन में निश्चितता देती है । सुरक्षित भावना के साथ   । 

समझ एक जटिल क्रिया है । सतत् जागरूकता की आवश्यकता होती है । यदि आप वास्तविक समझ खुद में स्थापित कर लेते हो तो एक तटस्थ भाव में स्थापित होना पड़ेगा । समाज के विचारों, धारणाओं को देख सकते हो लेकिन चख नहीं सकते । अगर चखने की कोशिश की तो समाज की प्रोग्रामिंग का हिस्सा बन जाओगे । इसलिए जब तक समाज में सम्मिलित होने की या तारीफ पाने की उम्मीद है तो समझ लेना कि वास्तविक समझ की प्राप्ति नहीं हुई है ।

व्यक्ति वहीं क्रिया को दोहराते, अपनाते हैं जिसे समाज मान्यता देती है । प्रजनन, खाना पीना, सोना, खोना प्रकृति में सभी जीव करते हैं । बस समाज अपनी बुद्धि वजह से पर्दा डालते हैं । घर के कमरों में दीवार, तन पर कपड़ा, उपर से कृत्रिम प्रसाधन, आदि बहुत कुछ बनावटी । जिससे अन्य जीवों से भिन्न दिखाई पड़े ।

इसी बनावटी दुनिया से पार पा लेना ही वास्तविक समझ है । जो कठिन बहुत है लेकिन असंभव नहीं । 

इन्हें भी पढ़ें 👉 मनुष्य का आदतन स्वभाव 

clarity-of-matter-life-in-article-hindi-literature-life-meregeet




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ