मृत्यु एक बहाना है - गजल हिंदी में

मृत्यु कब आ जाएगी किसी को पता नहीं है ।death-is-an-excuse-ghazal-in-hindi कहां से आएगी ? किसको ले जाएगी ? ख़बर नहीं । लेकिन मरना सबको है और पता भी सबको है । कुछ लोग भय खाते हैं । कुछ लोग ऐसे जीते हैं कि मृत्यु आएगी देखा जाएगा । मृत्यु किसी को भी सीधी नहीं आती है । आती है तो बहाना भी साथ में लाती है । ताकि मृत्यु को दोषी न माना जा सके । पढ़िए इस पर कविता 👇👇

death-is-an-excuse-ghazal-in-hindi 

 मृत्यु एक बहाना है
तुझे अकेले जाना है
नाम लेगा किसी और का
जबकि मृत्यु को खुद आना है
बस जी लो अपनी जिंदगी
जो होना है सो होना है
वक्त गुजर जायेगा तो
फिर काहे का पछताना है
मृत्यु दिए हैं जीने के दो घड़ी
हंस के जीना आखिर मर जाना है
तुम ठहर जाना मेरी जिंदगी
मुझे सफल जीवन कर जाना है !!

मृत्यु 

मृत्यु शैय्या पर लेटा हुआ आदमी
सबको जीवित समझता
से लगता है
सब हंस रहे हैं 
खा रहे हैं
खेल रहे हैं
जीवन का खेल
बस उसके ही करीब है
मृत्यु
ले जाने को आतुर
इन सबके बीच से
जो जाना नहीं चाहता है
हरेक रिश्तेदार को छोड़कर
इसलिए पुछता है
हालचाल सबका
जिसे धीर-धीरे लगता है
सब खुश हैं
उसके बगैर
अब उसे जाना चाहिए
मृत्यु के पास !!!

मृत्यु एक बहाना है

किसे बच पाना है

मत कर अभिमान

आज नहीं तो कल जाना है  !!!


ठहरों ! अभी मरो मत

मरने की सोचों मत

मरना है उसे

जिसने तुम्हें मारने की कोशिश की है

जो तुम मरने की भरोसा कर रहे हो

किसी की मनोकामनाएं पूरी कर रहे हो

जो तुम्हें मारना चाहता है

और तुम उसे जिंदगी समझ रहे हो

सबकुछ खत्म

लेकिन तुम्हें पता नहीं है

जिंदगी तुम्हारी है

उसकी तुम्हारी नहीं है 

अपनी जिंदगी सम्हालनी चाहिए 

अभी तुम्हें मरना भी नहीं चाहिए  !!!!


मृत्यु की कामनाएं 

जीवन की थकावट है 

जब व्यक्ति वर्तमान स्थिति से

ऊब जाता है

जी - जी कर थक जाता है

करने लगते हैं दुआएं

मृत्यु की कामनाएं

जब साथी छोड़ देते हैं

एक एक कर चल देते हैं

बचपन से लेकर बुढ़ापे तक

देख देख पछताते हैं

बारी कब मेरी आएंगी 

यही बात बहुत रूलाए

मृत्यु की कामनाएं


महत्व खो जाना

अपनो के बीच में

दूरियां बन जाना 

रिश्तों के बीच में 

कब सोता है

कब रोता है

न हो पुछने वाले

दर्द भीतर ही भीतर सताए

मृत्यु की कामनाए

जब हो जाए कमजोर

शरीर पर न हो जोर

इन्द्रिय शिथिल

और सुनाई न दे दुनिया की शोर

वहीं मृत्यु है !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 जड़ें मिट्टी को पकड़ी रही 

death-is-an-excuse-ghazal-in-hindi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ