सुन्दरता और आपका नजरिया

जिसका आंकलन कर सके । अपनी सुविधा से कुछ भी हो सकती है  ।।Beauty-and-your-attitude-article-in-hindi लोग कुछ भी कह सकते हैं । जिसमें समझदारी और विशुद्धता का कोई गारंटी नहीं है । सुंदरता लोगों की पसंद /नापसंद/ उसकी चाहत पर निर्भर है । जो जरूरी नहीं है कि सबको स्वीकार हो । 

।Beauty-and-your-attitude-article-in-hindi

किसी को शारीरिक स्पर्श , या मानसिक स्पर्श जब करते हैं तो जो सुकून का अहसास होता है । यही स्पर्श हमारे लिए सुंदरता का कारण बनते हैं । जहां बौद्धिक आंकलन असक्षम हो जाते हैं । बल्कि हृदय में छाप पड़ जाने के बाद बौद्धिक क्षमता उसे पाने के लिए उपाय ढूंढने का प्रयास करते हैं । ध्यान रहे ऐसी बौद्धिक क्षमताएं शारीरिक और मानसिक स्पर्श के काबू में रहते हैं । जिसे प्राप्त करने के लिए कुछ भी हद तक चला जाता है । 

और कहने में क्या जाता है ।

मन सुन्दर होना चाहिए । किसी के मन की सुन्दरता को पहचान करना स्वयं के मन की सुन्दरता पर निर्भर करता है । जिसे पवित्र और निष्पक्ष रखना बहुत कठिन है । आजकल के जमाने में तो इसे बौद्धिक क्षमताओं से शोषण करना बहुत आसान है । 

शारीरिक और मानसिक भावनाओं को अब लोग काबू में कर लिए हैं । इतने पढ़ें लिखे अब हो गए हैं कि दिमाग की बत्ती हमेशा जलाएं हुए फिरते हैं । पसंद/नापसंद अब दिमाग से होते हैं । जिससे फायदे हैं । वहीं रिश्ते भाते हैं । कई सुन्दरता वहीं दिखाई देते हैं जहां मतलब की खुशबू है । जब तक मतलब है तब अच्छे और सुंदर हैं । वर्ना परिभाषाएं बदलने में देर नहीं होती है । शायद इसीलिए ये दिल किसी के दीवाना नहीं,, जहां ठहरा जाए ,, ताउम्र किसी के लिए । 
इन्हें भी पढ़ें 👉 कमी तो सबमें रहेगी 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ