सफलता के मायने हिंदी कविता Meaning-of-success-Hindi-poetry-

Meaning-of-success-Hindi-poetry-


सफलता ये नहीं है कि


भरपूर पैसा कमाओ
सफलता ये भी है कि
तुम सूख- शांति से जी पाओ

सफलता का अपना मापदण्ड हो सकता है
तुम्हारी चाहत है तो 
कुछ भी आजमाओ

हर चीज़ की दौड़ मंजिल नहीं
व्यर्थ के मन को मत भटकाओ

दुनिया की प्रतिस्पर्धा में
दूसरों को देख खो मत जाओ

अपनी जिंदगी कीमती है प्यारे
संभल - संभल के चलते जाओ  

 

सोशल मीडिया का ज्ञान है प्यारे
ध्यान हमेशा मत लगाओ  

 

बहके - बहके, डरे सहमें क्या रखें बात  
कुछ बेवकूफों की बातों पे ध्यान मत लगाओ !!

 

Meaning-of-success-Hindi-poetry-

     इन्हें भी पढ़ें 👉 समय के साथ 

 प्रतिस्पर्धा है

हर क्षेत्रों में

नौकरी से लेकर

व्यवहार में

खड़े हैं

एक दूसरे से आगे बढ़ने के लिए

दिखावा

व्यवहार में

खुद को बड़ा साबित करने के लिए

प्रतिस्पर्धा है

ज्ञान में

ज्ञानियों के बीच

ज्ञान बांटने के लिए

दूसरों के ज्ञान काटने के लिए

उजूल फिजूल तर्क

ज्ञानी बनने के लिए

सोशल मीडिया बना सबसे बड़ा मंच

प्रदर्शन के लिए

ये बात बताने के लिए

जिसे मानने के लिए

तुम हो  !!!!!

 

                 

                  

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ