Meaning-of-success-Hindi-poetry-
सफलता ये नहीं है कि
भरपूर पैसा कमाओसफलता ये भी है कितुम सूख- शांति से जी पाओसफलता का अपना मापदण्ड हो सकता हैतुम्हारी चाहत है तोकुछ भी आजमाओहर चीज़ की दौड़ मंजिल नहींव्यर्थ के मन को मत भटकाओदुनिया की प्रतिस्पर्धा मेंदूसरों को देख खो मत जाओ
अपनी जिंदगी कीमती है प्यारेसंभल - संभल के चलते जाओ
सोशल मीडिया का ज्ञान है प्यारे
ध्यान हमेशा मत लगाओ
बहके - बहके, डरे सहमें क्या रखें बात
कुछ बेवकूफों की बातों पे ध्यान मत लगाओ !!
Meaning-of-success-Hindi-poetry-
इन्हें भी पढ़ें 👉 समय के साथ
प्रतिस्पर्धा है
हर क्षेत्रों में
नौकरी से लेकर
व्यवहार में
खड़े हैं
एक दूसरे से आगे बढ़ने के लिए
दिखावा
व्यवहार में
खुद को बड़ा साबित करने के लिए
प्रतिस्पर्धा है
ज्ञान में
ज्ञानियों के बीच
ज्ञान बांटने के लिए
दूसरों के ज्ञान काटने के लिए
उजूल फिजूल तर्क
ज्ञानी बनने के लिए
सोशल मीडिया बना सबसे बड़ा मंच
प्रदर्शन के लिए
ये बात बताने के लिए
जिसे मानने के लिए
तुम हो !!!!!
0 टिप्पणियाँ