अच्छी बातें - कविता हिन्दी में


poetry-good-things-on-social-media-
अच्छी बातें

सोशल मीडिया में
फारवर्ड करने की अपेक्षा
खुद के पास
सहेजने में बेहतर है
जो फारवर्ड करते हैं
वो दिखावा करते हैं
समझदार या बुद्धिमान होने का
जबकि एक अच्छी बात में
जीवन का सार हो सकता है
जीने का आधार हो सकता है
जिसे लोग फारवर्ड कर देते है
 बहुत आसानी से

जैसे हम जानते हैं

हमें जरूरत नहीं है

गैरों की आवश्यकता है 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ