समय के साथ हमने जाना go-with-time-article-in-hindi
कि सारी दुनिया सियासत बुद्धि से चलती है । अपने फायदे के लिए जीते मरते हैं । दुनिया उलझी नहीं है । लोग उलझे हुए हैं । अपनी बुद्धि से । दिनभर मतलब निकालने में व्यस्त हैं ।भावनाओं का महत्व नहीं है । और जिसके पास भावनाएं नहीं उसके पास खुशियों की तरंगें दौड़ती नहीं है । पूरे शरीर के नसों में । इसलिए ठहरते नहीं है कोई दिल में । खुशियाँ आती है पास में लेकिन बौद्धिक खोजबीन भगा देती है ।महत्व और उपयोगिता के कारण ।
go-with-time-article-in-hindi
वर्तमान अन्धी प्रतिस्पर्धा में भावनाओं का महत्व हाशिए पर है ।सब जानते हैं,, मानते हैं । दुनिया की दौड़ में भावनाएं काम नहीं देती है,, व्यक्ति का शोषण हो जाता है । इसलिए दिनभर अपनी बुद्धि से काम करना पसंद है ।
ऐसा नहीं है कि भावनाओं का कोई महत्व नहीं है । बस दिल और दिमाग मे तालमेल बिठाने की कोशिश करें, समय के साथ साथ । दुनिया में जीना बहुत है । सुखद है ।
इन्हें भी पढ़ें 👉 समय के साथ
0 टिप्पणियाँ