He-sees-me-that-I-love-him-first-ghazal
वो मुझे देखता है कि मैं पहले प्यार करूं
ऐसे में भला मैं कैसे उस पर एतबार करूं
इश्क कोई शर्त नहीं है जिसमें टिका जाय
ऐसे शर्ते में भला मैं कैसे उससे प्यार करूं
फर्क नहीं है नदी में नाला गिरे या नाला में नदी
हर शर्तों को तोड़ते हुए सागर की ओर धार करूं
आना है तो आ जाओ जिंदगी हम तेरे इंतज़ार में है
बेसब्री के आलम में क्यों सोमवार या इतवार करूं !!!!
He-sees-me-that-I-love-him-first-ghazal
सहज नहीं था
प्रेम
जिसे बनाया गया हो
समाज से मान्यता लेकर
जैसे
शादी दो शरीरों का मिलन था
और कोशिश भी
भूख लगने की शुरुवाती दौर में है
भूख की पूर्ति हो जाती है
जबकि पाने की कोशिश में
ज्यादा तड़प होती है
शादी एक प्रयास है
जैसे कबूतरों की जोड़ी बनाकर
उसके घोंसले में कैद रखा जाता है
एक दो दिन
फिर जोड़ी बनकर तैयार हो जाएगी
एक दूसरे की पूर्ति के लिए
साथ रहने की स्वाभाविक प्रवृत्ति
लगाव और भाव पैदा कर जाता है
भूख की वजह से
सहेजता है
अन्य के कण
खराब हो जाने पर निकाल दिया जाता है
जैसे शादी में तलाक शब्द
निकल आता है
अलग होने के लिए
मान्यता समाज का ध्यान रखना होता है
शादी में
जबकि प्रेम
मरने तक
जीवित रहता है
स्वाभाविक बना होता है
जिसे समाज मान्यता नहीं देता है !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जिसका ज्ञान रहेगा
1 टिप्पणियाँ
Bahut Sundar
जवाब देंहटाएं