जिसका ध्यान रहेगा -गजल meditation-of-miraculous-experience-ghazals-literature-life.

meditation-of-miraculous-experience-ghazals-literature-life.

 जिसका ध्यान रहेगा

उसका ज्ञान रहेगा
क़दम उस ओर उठेगा
जिधर अरमान रहेगा
कोई बेवकूफ नहीं है यूं ही
उसे इश्क में गुमान रहेगा
जो गला काट के हंसते हैं
जाने कैसे उसका भगवान रहेगा
तू आदमी की जात है
कब तक तेरा अभिमान रहेगा
जिंदगी वहीं हंस के जीएगा
जो मौत से अनजान रहेगा
तेरे हौसले ही मंजिल तक पहुंचाएगा
बाजुओं में जब तक अभिमान रहेगा
कुछ न कुछ तो मिलते हैं कोशिशों से
कोशिश है तो अरमान भी रहेगा !!!! 

meditation-of-miraculous-experience-ghazals-literature-life.


हमारी बुराई पर नज़र है तुम्हारी
तुम्हारी बुराई छोटी बड़ी है हमारी
ये सोच का अंतर है या खुद को बड़ा साबित करना
दूसरों पर बोलते हो खुद पर चुप्पी है तुम्हारी !!!

जिसका ध्यान रहेगा
उसका ज्ञान रहेगा
और तुम्हें दिखा रहे हैं
तमाम आलोचनाओं को
तर्को को
बार-बार
अपनी नफ़रत से उपजी सोच
ताकि तुम्हारा ध्यान आ कर लगे
और तुम धीरे-धीरे परिवर्तन हो जाओ
उसी विचार में
जो उसके ऐजेंडे में शामिल है  !!!!

विज्ञान क्यों दिखाया जाता है
ताकि तुम्हारा ध्यान हो
और तुम ललचा कर
ख़रीद सको
उनका सस्ता समान
ऊंची कीमतों में !!!

प्रेम अभी भी जिन्दा रहता
सबके दिलों में
कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी न होते
जिसने परिभाषाएं न‌‌‌ दी होती
व्यक्तिवाद की
आज भी लोग भरोसा करते
विश्वास में जीते
एक दूसरे के
न की
फायदे में
मतलब निकालने को
तैयार रहते !!!!
-राजकपूर राजपूत
/meditation-of-miraculous-experience-ghazals-literature-life.



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ