आत्मविश्वास - एक सफलता है - लेख /self confidence-article hindi

अगर आपमें आत्म विश्वास की कमी है तो कभी भी जीवन में सफलता का स्वाद नहीं चख पाएगे !Confidence-a-success-is-article-hindi-literature-life. जीवन की  हर  राह आसन बनता है ! चाहे आप किसी भी क्षेत्र में रहो !  आत्म विश्वास एक मानसिक और अध्यात्मिक शक्ति है ! जो जीवन को बेहतर बनाते हैं ! आत्मविश्वास की कमी अक्सर उन लोगों में देखा गया है । जो दूसरों को खुद से बेहतर मानते हैं । दूसरों को जो बड़ा मानते हैं । स्वयं को छोटा । निश्चित ही हीनभावना का शिकार है । 

Confidence-a-success-is-article-hindi-literature-life

 किसी कार्य की सफलता से मिली ,, संतुष्टि । उस कार्य को दुबारा करने के लिए प्रेरित करते हैं ।जिस कार्य की शैली से सफलता मिली है । उस कार्य का संपादन में जो तौर तरीके अपनाएं थे । इस बात की गारंटी है कि पुनः उसी तरीके से कार्य करने पर सफलता मिल जाएगी ।जिसका स्मरण हमें हमेशा रहता है । एक मार्गदर्शक के रूप में ।  यही आत्मविश्वास ही हमें स्थिरता देती है । निश्चितता भी । 

ज्यादातर पीढियों में जो टकराव बनते हैं ।

वो अपना -अपना आत्मविश्वास है । किसी कार्य के संपादन,, तौर तरीके पे विश्वास है । भले ही गलत या सही हो ।उसको ही अपनाने के लिए सबको प्रेरित करते हैं । ताकि सफल हो जाएं । उसकी नज़रों से । 

यदि किसी कार्य के तौर तरीकों से हमें असफलता मिलती है  ।तो आत्मग्लानि, दुःख मिलते हैं । ऐसे में हतोत्साहित हो जाते हैं । दुबारा उस कार्य को करने की हिम्मत जुटा नहीं पाते हैं । और न उस कार्य को स्वयं या दूसरों को करने के लिए कहते हैं । 

ग़लत ढंग से किए गए प्रयास शर्मिंदगी के भाव भर देते हैं ।

हृदय की हीनता,  आत्मविश्वास को कम कर देते हैं । जो कभी किसी को किसी के सामने खड़ा होने की हिम्मत नहीं देती है । 
इसलिए कोई चाहते हैं कि उसका आत्मविश्वास उसे ताजगी दें तो बेहतर समझ के साथ प्रयास करने की जरूरत है । ताकि इच्छित सफलता मिल सकें । हार और जीत के खुशी, गम से बेहतर है । शुरुआत की जाय । जीने के कई रास्ते लेकिन किसी एक में बेहतर होना सफलता की गारंटी है । 
-राजकपूर राजपूत 

इन्हें भी पढ़ें 👉 जीवन का लक्ष्य 
Confidence-a-success-is-article-hindi-literature-life.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ