शिक्षित होने का दावा -यह पुष्टि करने के लिए काफी है कि वह जानता है ।no-one-wants-to-join-poetry वह जानता है मतलब उसमें ज्ञान का अहंकार है । जिसने स्वयं का दर्शन बना लिया है । जिसे किसी दार्शनिक की तरह उपयोग करते हैं । रिश्तों से मतलब तक संबंध बनाना । मतलब नहीं तो दूरी बनाकर रखना । स्वयं का हित ही सर्वोपरि है । दूसरों की भावनाओं का कोई मूल्य नहीं है । पढ़िए इस पर कविता 👇
no-one-wants-to-join-poetry
कोई जुड़ना नहीं चाहता है
कोई जीना नहीं चाहता है
प्रेम से
ऐसा नहीं है लोग भूल गए हैं
बस मानते नहीं कोई दिल से
प्रेम को
प्रेम वो भावना है
जिसे दिल में सजाना पड़ता है
जिसे समझाना कठिन है
एक बार बसाने के बाद
फायदे और नुकसान को
जिसे जब भी तौलते हैं लोग
अपनी बौद्धिक क्षमताओं से
नुकसान नज़र आता है
इस भौतिकवादी युग में
इसलिए दरकिनार कर दिए हैं
प्रेम को
एक कोने में
सिर्फ बोलचाल में रखकर
व्यवहार निभाते हैं लोग
मतलब निकालते हैं लोग !!!!!
प्रेम सरल था
जैसे मैं था
मैं, मैं था
लेकिन बताया कुछ और
बड़ा सा वादा किया
जैसे आसमान को झुकाना
महबूब के कदमों में
चांद सितारों को तोड़कर लाना
बहुत दुष्कर कार्य है
लेकिन दिखावा किया
असंभव कार्यों को
करने का वादा किया
इस तरह प्रेम को कठिन ज्यादा किया !!!
कोई जुड़ना नहीं चाहता
दिल से दिल तक
दिल्लगी का अपनी सीमा है
पागल, दीवाना नहीं बनना है
लोग मुर्ख समझेंगे
और मुर्ख नहीं कहलाना है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 उदासीनता
0 टिप्पणियाँ