apathy a sick man उदासीनता वह बीमारी है जिसमें इंसान अकर्मण्य हो जाते हैं । उसे किसी कार्यों में न खुशी होती है और न ही रूचि होती है । थका हुआ सा हर पल ।
जब अकर्मण्यता बढ़ जाती है तो वह दूसरों को भी उदासीन करने लगते हैं । जो घातक है देश और समाज के लिए !!!
apathy a sick man
उदासीनता बताती है
लगाव कितनी है जताती है
वो सुनकर मेरी बात शामिल न हुआ
उसकी नफ़रत बताती है
मैंने सुनी उसकी हर बात
मेरी मोहब्बत पास लाई है
हां - हूं से बेहतर है रिश्ते तोड़ दें
क्यों उसने मोहब्बत बढ़ाई है !!!
उसकी आलोचनाओं से थकान आई है
वो हर बात पे सवाल उठाकर यही भावनाएं जगाई है
शायद ! वो समझता है विद्वान
लेकिन खुद के चरित्र पे कहां बात आई है
सर्वस्व ज्ञाता भी इस तरह नहीं होते हैं
उसकी हर लफ्ज़ पे सियासत छाई है !!!
नफ़रत हो तो प्यार नहीं आता
शहर जाने वाले गांव नहीं आता
वो देश को गाली देते हैं
देश भक्ति का भाव नहीं आता !!
नफ़रत में थी
इसलिए मोहब्बत नहीं भायी
जब देखी मुझमें
गलत ही नजर आई
निगाह नहीं बदली
क्योंकि नफ़रत में जीती थी !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 आजकल की अच्छी बातें
---राजकपूर राजपूत''राज''
![]() |
apathy a sick man |
0 टिप्पणियाँ