प्रेम वो सहजता है love-is-simple-ghazal-in-Hindi

love-is-simple-ghazal-in-Hindi

प्रेम वो सहजता है
हर दर्द सहेजता है

देखें जहां प्यार अपना

करूण होकर बरसता है

हो पास तो ठीक

वर्ना हृदय तरसता है

तेरे चेहरे पे वो कशिश है

मुझे अपनी ओर खिंचता है

तेरे होने के अहसास से

मन पुष्प होकर खिलता है

लगता है सदा तुम मेरे इर्द गिर्द हो

हर पल मुझे सुकून मिलता है

न कपट न छल और न ही चालाकी

प्रेम में तो सदा मधुरता है !!!!

love-is-simple-ghazal-in-Hindi


मैं मान चुका हूं
प्रेम नहीं मिलता
इससे पहले तुम प्रेम करो
किसी से
आशा नहीं करनी चाहिए
ताकि तुम्हारा प्रेम
बचा रहे
तुम्हारे हृदय में
जिसे कभी भी
अपने लिए
रखा जा सकता है
विकट स्थिति में
प्रेम सहारा देगा
यदि तुम करते हो
खुद से
प्रेम !!!!




सहजता से बोला जा सकता था
यदि प्रेम था
सहजता से सुना जा सकता है
यदि प्रेम है
प्रेम की कमी
भाषाओं में बदलाव ला दिया है
मधुरता नष्ट कर
उग्रता ला दिया है
सिखाओ दुनिया को
प्रेम
यदि तुम
प्रेम जानते हो !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 आजकल के रिश्ते 
love-is-simple-ghazal-in-Hindi


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ