What-is-my-break-in-Ghazal-in-Hindi
मुझे टूटने में क्या है
मुझे झुकने में क्या
मैं तो प्रेम में हारा हूं
मुझे मरने में क्या है
वो झूठ सुनने की आदी हैं
मुझे सच कहने में क्या है
दिखावा ही करना है उसे
मुझे दूर रहने में क्या है
उसे सभ्यता का प्रदर्शन करना है
उसे झूठ बोलने में क्या है
माना पैसों की कीमत बहुत है
तुझे मुबारक मेरे लिए क्या हैं
लोगों को धोखे देने में मजा आता है
मौकापरस्ती में जीने में क्या है
पढ़ लिखें लोग समझदारी की बातें करते हैं
अच्छी बातों को रट्टा मारने में क्या है
इन्हें भी पढ़ें 👉अहम हर किसी का
0 टिप्पणियाँ