हम भी चाहते थे We-also-wanted-poetry-in-Hindi

 We-also-wanted-poetry-in-Hindi-   

   (१)

हम भी चाहते थे

तुम खुश रहो
हालांकि मुझसे दूर रहो
      (२)

मैं तो चाहता था

तेरे जैसे हो जाऊं
बस तेरे इजाजत की कमी थी
तेरे जैसे हो जाऊं
कौन चाहता था सारी दुनिया
मैं चाहता था
तेरी बाहों में मर जाऊं
तेरी बाहों में जी जाऊं
कंबख्त इश्क हो गया है मुझे
बताओं तुझे छोड़ मैं कहां जाऊं

 We-also-wanted-poetry-in-Hindi

      (३) 

तुम्हारी खुशियां हमें भाते थे

इसलिए तुम्हें चाहे थे
तुम चाहो या न चाहो
लेकिन हम तुम्हें चाहते हैं
इतना हम जानते हैं  !!!

हम भी चाहते थे
तुम्हें पाना
इस तरह जैसे तुम्हें जिंदगी जाना
रहना नहीं है दूर
बस तेरे पास ही आना  !!!

हम भी चाहते थे
तुम मेरी जिंदगी हो
बस तुमने दिल ही तोड़ दिया
और मेरी जान ले ली !!!

हम भी चाहते थे
कि खुश रहे तेरे साथ
मगर तुने तो छुड़ा ली
अपने हाथ !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 आत्मविश्वास एक सफलता 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ