हर दिन एक त्यौहार है
जो जीने मरने को तैयार है
हर चुनौती जिसे स्वीकार हो
उसे आंधियों से डरना बेकार है
नाम वही करेगा इस जग में
जिसमें कर्मण्यता बेशूमार है
हर चीज़ अपनी ही तस्वीर है
जिसके हृदय में प्यार ही प्यार है
इसी भरोसे मेरी जिंदगी है "राज"
तेरी ही राहों में मेरा संसार है !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 खुशियां
0 टिप्पणियाँ