निश्चित था ये जीवन It-was-certain-that-this-life-poem-in-Hindi-

It-was-certain-that-this-life-poem-in-Hindi-

 निश्चित था ये जीवन

ईश्वर द्वारा निर्धारित
खाली हाथ भेजा था
मुट्ठी बांधकर
और मुट्ठी में कुछ नहीं था

जब आए धरती पे
ढूंढना शुरू कर दिया
जो अच्छे लगे
उसका संग्रहण किया
अपने इर्द गिर्द
जो मिले तो खुश
और न मिले तो दुःख, क्षेभ

पुरा जीवन बांध दिया
इसी उम्मीद में
जीते रहे खेद में
एक व्यग्रता के साथ
कोई बाधा न पड़े
मेरे संग्रहण में

जो चलता रहा
मृत्यु के आगमन तक
शेष रह गया मेरा संग्रहण
अपने पछतावे तक

जबकि जीवन
ईश्वर द्वारा निर्धारित था
जैसे जन्म के समय
खाली हाथ था
मृत्यु के समय था!!!!

It-was-certain-that-this-life-poem-in-Hindi-

आदमी 
अपने लिए घर नहीं बनाते हैं 
बनाते हैं 
छिपकलियों, मकड़ी के लिए 
जो बिना सोचे-समझे 
आ जाते हैं 
अपना घर समझदार !!!

मृत्यु के बाद 
आदमी हल्ला हो जाता है 
क्योंकि मृत्यु के बाद 
जूएं भी 
उतर जाते हैं 
सिर से !!!!!




-राजकपूर राजपूत राज
इन्हें भी पढ़ें 👉 शिक्षित होने का मतलब 
It-was-certain-that-this-life-poem-in-Hindi-



 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ