शिक्षित होने का मतलब - लेख

 शिक्षित होना यह नहीं है कि अपनी नैतिकता खो दें । चंद फायदों के लिए ।Meaning-of-being-educated-in-Hindi गिरते जाए । 
शिक्षित होने का मतलब यह भी नहीं है कि उच्च राजनीति की प्राप्ति करें । व्यवहार में उन्हीं चीजों को अपनाएं जो एक सभ्य आदमी अपनाता है । बातों में मीठापन, अच्छी बातों की जानकारी (जिसे केवल बातों तक सीमित रखें) जिसे जहां तक हो सके मनमाफिक उपयोग करें । जबकि असलियत में महान भ्रष्ट आदमी बनते जाए । 

Meaning-of-being-educated-in-Hindi


शिक्षित होने का यह मतलब भी नहीं है कि बहादुरी ऐसे दिखावों कि कमजोर डर जाएं लेकिन किसी बुरे इंसान से खुद डर जाओ । चापलूसी जब करो तो दुनिया के सबसे कायर आदमी की श्रेणी में तुम्हारी गिनती हो । 
शिक्षित होने का मतलब यह भी नहीं है कि तुम्हारा चिंतन मनन केवल व्यक्तिगत हितों तक सीमित हो जाए । जिसे बेहतर करने की कोशिश में गिरते जाओ । रिश्वत जैसी चीजें कहीं से भी लेते जाओ । 
शिक्षित होने का मतलब है कि उस उच्च जीवन शैली की प्राप्ति जिसमें खुद का जीवन बेहतर हो तथा और का जीवन तुम्हारी वजह से बेहतर हो । उच्च मानसिक स्थिति जहां पर न कोई तनाव हो और न ही कोई खिंचाव हो । जिम्मेदारियों की समझ ऐसी की मानसिक स्थिति हर हाल में बेहतर स्थिति में बना रहे । जिसे निर्वहन से पूर्ण संतुष्टि के भाव मिलें । 
इन्हें भी पढ़ें 👉 राम नवमी की शुभकामनाएं 

Meaning-of-being-educated-in-Hindi

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ