जिंदगी एक मंच है life-is-a-stage-poems-in-hindi

    life-is-a-stage-poems-in-hindi      

    (१)

वो काम अधूरा होता है

जिसमें संशय पुरा होता है

इस पार से उस पार हो जाते हैं

जो आत्मविश्वास से भरा होता है


             (२)

जिंदगी एक मंच है

सुख दुःख जिसका सच है


            (३)


चांद तन्हाई में

कभी घटता रहा

कभी बढ़ता रहा

कभी उसकी यादों में

हॅंसता रहा

कभी रोता रहा

कभी बादलों में

ढका रहा

कभी बादलों की ओट से

झांकता रहा

चांदनी थी मगर दूर - दूर

अकेले ही सफ़र करता रहा !!

जिंदगी एक मंच है

हम तुम किरदार

जिसकी अपनी भुमिका है !!!


जिंदगी एक मंच है









Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ