तुम आना tum aana love poem hindi

tum aana love poem hindi 

 गुजारिश है तुमसे

तुम आना बादल बन के

ठंडी छॉंव करना घटा बन के

और बरस जाना मेरी ज़मीं पर

मेरी प्यास बन के

गुजारिश है तुमसे

तुम आना हवा बन के

मेरे बदन को सहलाना

पुरवाई बन के

और मेरी सॉंसों में समा जाना

मेरी धड़कन बन के !!


तुम आना तो

प्यार भरा दिल लाना

जहां मैं ठहर सकूं

पल दो पल

जी सकूं 

ठहर सकूं !!!


तुम आना तो

निश्चिंत होकर आना

कोई संशय मत लाना

बैठना तो फुर्सत से बैठना

समय भूल जाना

जाना तो अधूरा मत जाना

प्यास बुझाकर जाना

इतनी आशा कर सकता हूं !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 जिंदगी एक मंच है 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ